www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 6:53 pm

Search
Close this search box.

पिछले कई सालों की टकरार हुई एक बैठक में खत्म

दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पिछले कई सालों से चली आ रही टकरार को खत्म कर लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा स्थगित कर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों दिग्गज नेताओं ने आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो गए। इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। इस बैठक का आयोजन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर किया गया। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़कर जबरदस्त जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के घमासान का हल निकालने के लिए पार्टी हाईकमान ने अहम योजना बनाई है। फिलहाल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत से पार्टी हाईकमान ने कांग्रेस की सियासी पारी को बहुत मुश्किल से लयबंध किया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table