सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। पल्स पोलियो की खुराक लेने से इनकार करने वाले इन्कार परिवार को उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। सीएचसी के अंतर्गत क्षेत्र में इन दिनों पल्स पोलियो का सघन अभियान चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी बच्चा इस अभियान में छूटने न पाए। इसी अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी ग्राम किंतूर में पोलियो की खुराक पिलाने पहुंचे थे । गांव में रहने वाले मोहम्मद रईस और उसकी पत्नी ने अपने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने से मना कर दिया काफी समझाने के के बाद भी वह परिवार तैयार नहीं हुआ सीएससी अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी को दिया जिसके चलते उप जिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह एवं बदोसराय के थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को किंतूर गांव पहुंचे और इनकार परिवार को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए तैयार किया तब जाकर इनकार परिवार अपने बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक के लिए राजी हुआ इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने मोहम्मद रईस के पुत्र मुन्ना को पोलियो की खुराक पिलाई।