सुल्तानपुर।वर्ष 2021-22 के विकास कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर बल्दीराय ब्लाक की ग्राम पंचायत हलियापुर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिले में प्रथम स्थान मिला है। चयनित पंचायत हलियापुर को 11 लाख रुपये नकद राशि बतौर पुरस्कार भी मिला है।प्रदेश सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की गई थी।आवेदन के दौरान ओडीएफ के साथ-साथ साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम,गांव में प्रत्येक बच्चे व गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण, सरकारी विद्यालयों में नियमित एमडीएम (मध्याह्न भोजन), आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नियमित पोषाहार पाते हो समेत 32 बिदुओं पर रिपोर्ट भरना था।वर्ष 2021-22 के कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर हलियापुर ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया है। खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानों के बीच विकास कार्य को लेकर प्रतिस्पर्धा हो और वह बेहतर काम करें। इसके चलते यह योजना चलाई जा रही है। प्रथम स्थान पाने वाली ग्राम पंचायत हलियापुर को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के तहत 11 लाख रुपये पुरस्कार मिला है।