21/09/2024 11:02 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 11:02 pm

Search
Close this search box.

कहीं फाइलों व सुर्खियों में ही तो खो कर नहीं रह गई जलकल योजना

सतरिख, बाराबंकी। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार की ओर नल से जल योजना शुरू की गई है लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही तीर गांव के ग्रामीणों क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है तीर गांव के ठीक सामने सड़क मार्ग के किनारे गांव में पिछले 20, दिनों से पीने के पानी लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में दिलीप कुमार कांशी राम सचिन सतयनाम निषाद विनय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर हर घर नल से जल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुस्त रफ्तार से चल रही इस योजना के कार्य के चलते लोगों को गर्मी के मौसम पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है निवासी तीरगाव  दयाराम निषाद उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आजादी के सात दशक  बीत जाने के बाद भी गांव के आधे हिस्से में लोगों को पानी के लिए पानी उपलब्ध नहीं है ऐसे में लोग आज भी कई किलोमीटर दूरी का सफर तय करके पीने का पानी लाते हैं इन लोगों ने बताया कि पूर्व में सरकारों व जनप्रतिनिधि से ग्रामीण दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी भी नेता व प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों की इस समस्या की तरह कोई ध्यान नहीं दिया सरकार की ओर से हर योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन इन योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में सही लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता इन लोगों ने डीसी विकास  अधिकारी से मांग करते हुए कहा है गर्मी के मौसम को देखते हुए जलशक्ति विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाएगी जिससे हमारे गांव में पानी समस्या दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table