कस्बा जट्टारी के उसरह रोड स्थित के०डी०/समन्वय कोचिंग संस्थान में बुद्धवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र धामा राष्ट्रीय महासचिव जनसंख्या समाधान फाउंडेशन रहे। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र धामा ने बताया कि देश अब चीन को पछाड़ कर विश्व में जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर आ गया हैं व यदि ऐसे ही जनसंख्या नियंत्रण बढ़ती रही तो वो दिन दूर नहीं जब देश में बहुत सारे संकट देखने को मिलेंगे एवं बैठक मे कहा कि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए कानून बनाने के लिए 11 जुलाई को एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन को लेकर सभी को तैयार रहने के आग्रह किया गया। इस मौके पर मौजूद युवाओं ने मुहिम को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया व जनसंख्या नियंत्रण हस्ताक्षर अभियान में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर साधु सिंह, भगत सिंह अत्री, उमेश कुमार बर्मन, अखिलेश कुमार, योगेश कुमार शर्मा आदि अन्य वक्ताओ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपने अपने सम्बोधन व्यक्त किये व कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण का मुख्य कारण देश में बढ़ती हुई बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या हैं इसलिए हम सभी को इस समस्या के समाधान के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर सामान रूप से मिलकर आवाज उठानी चाहिए जिससे देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनकर लागू हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से गौरव चौधरी डायरेक्टर, नागेश शर्मा, विजय अत्री, जेवीएस कुमार, मोहित चौधरी, गणेश पाराशर, विनय शर्मा, मोहित चौधरी हिमाशु, राहुल, मनीष, सचिन, विशाल, आर्यन, रोहित, रोहित कुमार, निकेता शर्मा, हिमांशु आदि अन्य लोग मौजूद रहे।