अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ लॉ में बीए एलएल.बी (ऑनर्स) कर रही चैथे वर्ष की छात्रा अफीफा सुल्तान को हाल ही में भारत की अग्रणी टियर-1 लॉ फर्मों में से एक ट्राईलीगल से प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुआ है। अफीफा सुल्तान को फर्म द्वारा यह ऑफर दो इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मिला है। उन्हें 2024 में स्नातक होने के बाद एक वकील के रूप में बैंगलोर में ट्राईलीगल की दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (टीएमटी) टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।ज्ञात हो की गाठ वर्ष बी.ए.एलएल.बी (ऑनर्स) कर रही अंतिम वर्ष की छात्रा वरलिका मेंदिरत्ता कोप भी ट्राईलीगल से प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला था। मेंदीरत्ता जल्द ही इस साल जुलाई में फर्म के मुंबई कार्यालय में अपनी सेवायें प्रारम्भ करेंगी। फैकल्टी ऑफ लॉ के डीन प्रोफेसर एमजेड महफूज नोमानी, कानून विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (लॉ) के प्रभारी डॉ मोहम्मद नासिर ने अफीफा को नियुक्ति पर बधाई दी है।