कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त द्वारा एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें अटल आवासीय विद्यालय के प्रथम सत्र के लिए वर्ष 2023-24 के लिए 40 लड़के एवं 40 लड़कियों की परीक्षा के पर चर्चा की गई। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई तक 673 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। लड़कों के 224 एवं लड़कियों के 122 आवेदन पत्र आए। जिनमें 346 आवेदन पत्र जांच में सही मिले। आपको बता दें कि गभाना तहसील के गांव टमकौली में अटल आवासीय विद्यालय तैयार हो गया है। पहली से कक्षा छह तक की इस आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 11 जून को अलीगढ़ मंडल के चार जिलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए चारों जिलों में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अलीगढ़ में नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, हाथरस पीबीएएस इंटर कॉलेज, कासगंज में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और एटा में महारानी बालिका इंटर कॉलेज में ये परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (टिक मार्क) होंगे। प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों के पते पर भेज दिए गए हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे और कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को यहां दाखिला दिया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी नौ जून को प्रश्न पत्र लेकर उन्हें जनपदीय कोषागार के डबल लॉक में रखवाए जाएं।