अचलताल का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। योजना को पिछले वर्ष ही पूरा होना था। लेकिन बार-बार की अड़चनों के कारण सौंदर्यकरण बार-बार रुक रहा है। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जाहरवीर बाबा मंदिर के बराबर अवैध रूप से बनी दुकानों और भाजपा नेता संदेश राज के कार्यालय को हटाने के लिए जब संपत्ति विभाग की टीम प्रवर्तन दल और स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची। इस पर भाजपा नेता संदेश राज बाल्मीकि ने नगर निगम के अधिकारियों पर मनमानी करने और गलत तरीके से दुकानों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। इस विरोध में क्षेत्रीय लोग भी समर्थन में आ गए। मौके नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा इधर महापौर ने भी स्पष्ट रूप से नगर निगम के अधिकारियों से कह दिया कि जो दुकान अचलताल के सौंदर्यकरण में बाधक बन रही हैं या फिर अवैध हैं उनको भी तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया कि दुकानों को हटाने के लिए इन दुकानदारों को 4 दिन का समय दिया गया है।