www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:56 am

Search
Close this search box.

सीडीओ के निर्देश पर लौहर दक्षिण के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को पैसा निकालने पर रोक

सुल्तानपुर: जिले के विकास खण्ड दूबेपुर के लौहर दक्षिण ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एस0एल0डब्ल्यू0एम0 योजनान्तर्गत दिनांक 05. 06.2023 को आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया कि ग्राम पंचायत एस0एल0डब्ल्यू0एम0 / 15वां वित्त योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य जैसे आर०आर०सी० सेन्टर, नाली, सोख्ता गड्ढा, खाद गड्ढा, नाडेप आदि कार्य कार्ययोजना अनुसार मानक के विपरीत निर्माण कराये गये है। एस0एल0डब्ल्यू0एम0 के कार्यों में कोई भी रूचि न लेते हुए शासन की इस अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना में शिथिलता बरती जा रही है। सीडीओ अंकुर कौशिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने ग्राम पंचायत लौहरदक्षिण में शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने तक ग्राम निधि प्रथम खाता 15वां वित्त एवं वर्तमान खाते पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के हस्ताक्षर से धनराशि आहरण पर रोक लगा दी गयी है। डीपीआरओ श्री शुक्ल ने निर्देशित किया है कि अग्रिम आदेशों तक ग्राम पंचायत लौहरदक्षिण के ग्रामनिधि खाता प्रथम तथा 15वां वित्त से कोई भी धनराशि का आहरण न करें और यदि किन्ही विशेष परिस्थिति में धनराशि का आहरण अतिआवश्यक हो तो अनुमति लेकर ही किया जाय। डीपीआरओ ने सहायक विकास अधिकारी (पं0) दूबेपुर को इस निर्देश के साथ कि उपरोक्त निर्देशों का अपने स्तर से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं सम्बन्धित पत्र को ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक को प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक को इस निर्देश के साथ कि अग्रिम आदेशों तक खाते से वर्तमान प्रधान एवं सचिव के हस्ताक्षर से धनराशि आहरण न किया जाय।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table