केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा जगह-जगह पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अमेठी में भी भारतीय जनता पार्टी ने आज गौरीगंज विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। अमेठी के गौरीगंज के मटियारी भवन में आयोजित हुए भाजपा प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत अभिवादन के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने अपने भाषण में एक के बाद एक विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि नफरत का बाजार लगाने वाले टी शर्ट वाले नेता अब देश विदेश में मोहब्बत की दुकान खुलवा रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि टी-शर्ट वाले नेता से मैं सिर्फ 18 महीने 7 दिन बड़ा हूं। टी-शर्ट वाले नेता ने अमेरिका में प्रचार किया कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। 80 के दशक में जो व्यवहार दलितों से होता था वही आज हो रहा है। ये बात टी-शर्ट वाले नेता कहते हैं जो सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि बिहार में बिना डिग्री वाले नेता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को सत्ता में और विपक्ष में रहना नहीं आता। मोहब्बत का नाम लेने का अधिकार उस नेता को नहीं है जो नफरत फैलाने का काम करता है। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गर्मी में अखिलेश यादव नहीं निकलते हैं, बस प्रेस कांफ्रेंस करते रहते हैं। शाहनवाज हुसैन ने लगा कि अखिलेश यादव पहले तो कोरोना का टिका लगाए जाने का विरोध करते रहे और बाद चुपके चुपके टीका लगवाते रहे। प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम में शिरकत किए नेताओं में एक बात जो साफ दिखी वह विपक्षी नेता राहुल गांधी ,अखिलेश यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर रखकर बोला गया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 12 तारीख को विपक्षी पार्टियों की एकजुटता सम्मेलन बिहार में होना था लेकिन वहां भ्रष्टाचार से जकड़ा हुआ 17 सौ करोड़ की लागत से बन रहा पुल ढह गया इसी के साथ एकजुटता सम्मेलन भी ढह गया। कुल मिलाकर शाहनवाज हुसैन का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पूरा फोकस विपक्षी पार्टियों के किए धरे पर ही रहा।