सफदरगंज, बाराबंकी। पुलिस गस्त की पोल खोलते हुए चोरों ने बीती रात एक घर को अपना निशाना बनाते हुए उसमें नकब काटकर अंदर घुस गए। घर के अंदर प्रवेश कर चोरों ने घर में रखे 40 हजार की नगदी सहित हजारो रुपये कीमत के जेवरात व बर्तन चुरा चम्पत हो गऐ। सुबह आंख खुलने पर जब मकान मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उनके तोते उड़ गए। उन्होंने मुकामी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात्रि गुलरिहा मजरे अम्बोर निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मुन्ना नित की भांति खाना खाने के बाद सभी लोग जब सो गये तो रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के पिछवाड़े पक्की दीवार में सेंघ लगाकर कमरे में रखी 40 हजार की नगदी सहित तीन ठप्पे का सोने की माला, कान की झुमकी, 250 ग्राम चांदी की पायजेब, एक ठप्पे का माला, कान के बूंदे, चांदी की पायल, बिछिया सहित तांबे के बर्तन आदि उठा ले गये। भोर उठे परिजनों ने कमरे के अंदर अस्त व्यस्त सामान को देखा तो आवाक रह गए जिसके बाद परिवारीजनों ने घर की पिछली दीवार पर सेंघ लगी देखी। पीड़ित अब्दुल कादिर ने थाने पर चोरी की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है जिसकी जांच करायी जा रही हैं।