स्वतंत्रदेव सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की खाली हुई सीट पर कौन विराजमान होगा? इसको लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गईं। अभी तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे आगे चल रहा है। रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर फिर से सियासत में हलचल पैदा कर दी है। केशव प्रसाद ने ट्विट कर लिखा, संगठन सरकार से बड़ा है। केशव के इस ट्वीट के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आहट साफ दिखने लगी है।केशव के ट्वीट से बड़े सियासी मायने भी निकलने शुरू हो गए हैं। केशव के ट्विट से उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी भी देने के संकेत निकल रहे हैं। हालांकि अभी पार्टी की ओर से किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है। राजनीतिक गलियारों में कभी दिनेश शर्मा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी तो कभी केशव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दिए जाने की चर्चा रही लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। हाल ही में प्रदेश में नए संगठन महामंत्री को भी नियुक्त किया है, अब अध्यक्ष की तलाश भी जल्द पूरी हो सकती है