www.cnindia.in

become an author

09/01/2025 6:20 am

बलरामपुर चीनी मिल का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन

बाराबंकी- जनपद बलरामपुर के विकास भवन प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी जनपद बलरामपुर की एक किसान पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें बलरामपुर चीनी मिल द्वारा केमिकल युक्त दूषित जल का नाले में छोड़ जाने की बात सामने आने पर भाकियू राष्ट्रीयता वादी ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कई बार शिकायत की। भाकियू नेता बबलू सिंह के बताए अनुसार कई बार शिकायत के बावजूद केमिकल युक्त पानी अनवरत छोड़े जाने पर भाकियू राष्ट्रीयता वादी ने जीव जंतु के ऊपर पड़ रहे दुष्परिणाम, क्षेत्र के किसानों पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न, अरवारा पशुओं की रोकथाम आदि बिन्दुओं पर बैठक कर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी, प्रदेश महासचिव केवल बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष देवीपाटन रामतेज यादव, जिला अध्यक्ष बलरामपुर राजेंद्र सोनकर, जिला अध्यक्ष बाराबंकी विधि चंद्र यादव, नगर अध्यक्ष बाराबंकी सुमन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ महिला प्रकोष्ठ सुमन सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही अल्टिमेटम दिया कि अगर इसपर प्रभारी रोकथाम नहीं हुई तो भाकियू द्वारा होने वाले आंदोलन धरना प्रदर्शन की सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table