www.cnindia.in

become an author

09/01/2025 1:35 am

इनामी व मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पलवल पुलिस को मिली दोहरी बड़ी कामयाबी एवीटी हथीन और होडल क्राइम ब्रांच पुलिस ने जानलेवा हमला के मामले में फरार 5-5 हजार के इनामी घोषित. 2 बदमाशों को धर दबोचा

पलवल – डीएसपी क्राइम पलवल मनोज वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान इनामी व मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ कर चलाया हुआ है इसी अभियान के अंतर्गत पलवल पुलिस को दोहरी कामयाबी मिली है। एवीटी हथीन व क्राइम ब्रांच होटल की टीमों ने हत्या एवं जानलेवा हमले के दो अलग-अलग मामलों में 5-5 हजार के दो इनामी घोषित बदमाशों पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में 29 जनवरी 1995 को मृतक सिराजुद्दीन के भाई अजमुद्दीन के साथ बस अड्डा हथीन पर हुई कहा सुनी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में शिकायतकर्ता ईसराईल की शिकायत पर थाना हथीन में हत्या सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या वारदात में शामिल मुख्य आरोपी रशीद, सहित जैकम, शहीद उमर,शंकर तथा मौसम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान अदालत में दे दिया था जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत श्रीमान ने वर्ष 1997 में मुख्य आरोपी रशीद को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पांच साल सजा उपरांत दोषी ने माननीय उच्च न्यायालय में अपनी अपील लगाई और इसके उपरांत वर्ष 2001 में फरार हो गया था और अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। वर्ष 2024 में आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर की टीम ने करीब 23 साल से फरार अपराधी को अब धर दबोचा । फरार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना भेष बदलकर राजस्थान में क्लिनिक करके झोलाछाप डॉ का काम कर रहा था वहीं दूसरे मामले के बारे डीएसपी क्राइम पलवल ने बताया कि क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक कुमार मोहम्मद की टीम ने थाना हसनपुर में दर्ज जून 2023 के जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहे ₹5000 के इनामी घोषित बदमाश सोनू निवासी लिखी हसनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में शिकायतकर्ता एवं पीड़ित टीकाराम हुड्डा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक 20 जून 2023 को वह अपनी क्विड गाड़ी से पलवल जा रहा था तो लिखी नखरौला रोड पर आरोपियों ने हत्या की नीयत से उसकी गाड़ी में ट्रैक्टर स्वराज से टक्कर मारी और उसके गनमैन व उस पर गोली से वार किया। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो महिला आरोपी सहित अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। डीएसपी क्राइम पलवल ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित जांच इकाइयों द्वारा कार्यवाही की जा रही है आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा ।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table