सुल्तानपुर- संपत्ति के विवाद में मंगलवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के हनीफनगर मोहल्ले में दो बेटों ने सेवानिवृत्त विद्युतकर्मी अब्दुल हमीद की हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।अब्दुल हमीद के छोटे पुत्र अब्दुल समीद के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे पिता घर से निकले थे। आरोप है कि लौटते समय सगे भाई अब्दुल जमील व सौतेले बेटे मोहम्मद इकलाख ने हथौड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि चाचा ने दो निकाह किया था। दोनों पत्नियों के दो-दो बेटे हैं। वह पहली पत्नी के छोटे पुत्र अब्दुल समीद के साथ रहते थे। समीद का सगा भाई अब्दुल जमील अलग रहता है। कुछ दिनों पहले ही चाचा ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा 16 लाख रुपये में बेचा था। अब्दुल जमील व दूसरी पत्नी का बेटा इकलाख उनसे पैसा मांगने के साथ संपत्ति के बंटवारे की बात पर विवाद करते थे। इस बीच चाचा ने अब्दुल समीद की पत्नी तरन्नुम के नाम से जायदाद की वसीयत कर दी। इससे नाराज होकर जमील व इकलाख ने उनकी हत्या कर दी। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि घटनास्थल से खून से सनी हथौड़ी मिली है।