नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनडोर स्टेडियम पलवल में आयोजित कार्यक्रम में आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल द्वारा जिला प्रशासन और जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल के तत्वावधान में एलिम्को कम्पनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में परीक्षण में चिन्हित 20 और दिव्यांग जन को बैटरीचलित तिपहिया साईकिल एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनडोर स्टेडियम में आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल के तत्वाधान में पहले विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित शिविर में 75 लोगों को बैटरीचलित तिपहिया साइकिल और कृत्रिम उपकरण देने के लिए चयनित किया गया था, जिनमें से 55 लोगों को यह बैत्टरीचलित तिपहिया साइकिल और कृत्रिम उपकरण प्रदान कर दिए गए थे और बचे हुए 20 लोगों को बैटरीचलित तिपहिया साइकिल इस कार्यक्रम के माध्यम से वितरित की गई है। इस मौकेे पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उनके छोटे भाई आदित्य गौतम की स्मृति में आदित्य गौतम मेमोरियल द्वारा जिला प्रशासन और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल के तत्वाधान में एलिम्को कम्पनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग से रक्तदान, स्वास्थ्य जांच और दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल वितरण के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर के माध्यम से 75 दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल देने के लिए चयनित किया गया था, जिनमें से आज बचे हुए 20 लोगों को और ट्राई साइकिल वितरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन हमारे समाज का वह हिस्सा है जो हमें जीवन में पॉजीटिव रहना व जीवन को संघर्ष के साथ जीना सिखाते हैं। हमें इनके सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। सरकार भी दिव्यांग जन को समाज की मुख्य धारा से जोडने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति की हर प्रकार की सहायता के लिए सरकार तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी पलवल जिला में इस प्रकार के शिविरो का आयोजन किया जाता रहेगा। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने एलिम्को कम्पनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग की सराहना भी की। इस मौके पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव बिजेंद्र सौरोत, अंजलि भयाना नीतू सिंह, समाजसेवी अजनीत कालड़ा, कनुज खुराना, परमिंदर सिंह, अभिषेक देशवाल , धर्मेन्द्र दीक्षित,पंकज विरमानी और गुलशन सहित रैड क्रॉस कर्मचारी व दिव्यांग जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष शर्मा