www.cnindia.in

become an author

18/12/2024 6:17 pm

पनीर, नमकीन समेत छह नमूने फेल, नोटिस

रायबरेली- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से अभियान में भरे गए पनीर, नमकीन और दूध समेत छह नमूने खराब मिले। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद कारोबारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कारोबारियों पर एडीएम प्रशासन के न्यायालय में मुकदमे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।अभिहित अधिकारी सीआर प्रजापति ने बताया कि आदि नगर बछरावां में सत्यम एजेंसी से पनीर, जोहवशेरी में सुशील कुमार की दुकान से बरफी व मिल्ककेक, दरीबा में विजय साहू की दुकान से नमकीन, बच्चन लाल गुप्ता की दुकान से नमकीन और चांदाटीकर में सुशील कुमार की दुकान से दूध का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आ गई है।जांच में सभी नमूने खराब मिले हैं। संबंधित कारोबारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। एडीएम प्रशासन के कोर्ट में मुकदमे की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। कारोबारियों पर अधिक से अधिक जुर्माना कराया जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table