www.cnindia.in

become an author

18/12/2024 5:35 pm

दुकानदार की हत्या में शामिल बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली- किराना दुकानदार की हत्या में शामिल साढ़े 12 हजार रुपये का ईनामी अपराधी मंगलवार सुबह मुठभेड़ में दबोच लिया गया। पुलिस की फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे जेल भेजा गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और बताया कि साथियों के साथ मिलकर किराना दुकानदार की हत्या की थी।डलमऊ कोतवाली पूरे राना मजरे नरसवां गांव निवासी में उमाशंकर साहू (60) पुत्र सरजू साहू की इसी माह लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बछरावां कोतवाली क्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव निवासी राम बहादुर फरार चल रहा था। सुबह करीब पांच बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दाऊद नगर राम नगर के पास राम बहादुर छिपा है।इस सूचना पर एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह टीम के साथ आए। पुलिस को देखते ही आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। पुलिस की फायरिंग में राम बहादुर के दाहिने पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने राम बहादुर से पूछताछ की। एएसपी के मुताबिक राम बहादुर शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ रायबरेली के बछरावां, डलमऊ, गुरुबख्शगंज, सरेनी समेत अन्य थानों पर लूट, हत्या, चोरी के 39 और औरेया जिले में लूूट का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, 1900 रुपये की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table