बछरावां, रायबरेली- लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे के बगल पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से चालक व डॉक्टर घायल हो गए। घटना सोमवार रात साढ़े 12 बजे हुई। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. अतुल कुमार पांडेय अपने चालक इंद्रेश कुमार के साथ लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे थे। लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बछरावां क्षेत्र के कुंदनगंज के पास पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे एक पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई।कार चालक इंद्रेश कुमार के सीने में गंभीर चोट आई। डॉ. अतुल कुमार भी जख्मी हो गए। दोनोें से कार से किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। रात का समय होने के चलते घटनास्थल के आसपास कोई मौजूद नहीं था। बाद में घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने डॉक्टर व कार चालक को एंबुलेंस की सहायता से हरचंदपुर सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर गई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि जानकारी हुई है।