सूरतगंज, बाराबंकी। क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने उन्नीस छप्परनुमा घरो को अपने आगोश में लेकर घरों के अंदर रक्खा गृहस्ती का सारा सामान जेवरात व नगदी सहित लाखो रुपयों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर बाद सूरतगंज ब्लांक क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करमुल्लापुर मजरे बेहटा तमस्सेपुर में अज्ञात कारणों से खुशीराम के मकान से आग लग गई वही ग्राम प्रधान के मुताबिक अज्ञात कारणों से लगी आग ने सुनीता, मनीराम, रामनिवास, श्री राम, सियाराम, रामपाल, मनोज, पवन , आसाराम , शिवराम सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के छप्परनुमा माकान जलकर राख हो गए।इन मकानों के अंदर रखा हुआ गृहस्ती का सारा सामान कपड़े बर्तन अनाज नगदी व जेवरात सहित सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ितों के खाने के लिए कोई सामान नहीं बचा है कथा वह तपती धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल के द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया प्रशासन की तरफ से शीघ्र ही उन्हें दैवीय आपदा मदद दी जाएगी।