27/07/2024 12:08 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:08 pm

Search
Close this search box.

क्रान्ति महासभा की बैठक हुई सम्पन्न

बाराबंकी। क्रान्ति महासभा उ.प्र. की बैठक बी.एल.बी. पब्लिक स्कूल शिवाजीपुरम के प्रांगण में महासभा के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र प्रसाद वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में पवन वर्मा के संचालन में सम्पन्न हुयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। महासभा को सम्बोधित करते हुये महासभा के संयोजक श्री वर्मा ने कहा कि यह महासभा आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुये गरीब व असहाय तथा पीड़ित व्यक्तिों के लिए है। जिसे जब भी कही भी कोई सहायता चाहे वह शासन की हो या प्रशासन स्तर की हो महासभा उसको करेगी।
क्रान्ति महासभा के समस्त सम्मनित सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के समय में आम व्यक्ति को दबाया जा रहा है उसकी कही भी किसी भी स्तर कोई सुनवाई नही होती है। इसी दबी हुयी आवाज को महासभा अपनी आवाज में उठायेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह महासभा का मुख्य उद्देश्य भारत वर्ष में फैली हुयी अराजकता, भय को प्रत्येक वर्ग का भला करना तथा उनकी हर संभव सहायता करना। इसी क्रम में बी0एल0बी0 पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सुरेन्द्र वर्मा ने लल्ला यादव, वैभव धीमान, शिवा शर्मा सभासद का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में क्रान्ति महासभा के सदस्यगण  वीरेन्द्र वर्मा, राजवती विश्वकर्मा, पूनम गीहार, उषा द्विवेदी, सत्य प्रकाश वर्मा, डॉ हरिओम, तारावती, सुरजा यादव, वीर विक्रम सिंह एडवोकेट, भूपेन्द्र यादव, ओमश्री मौर्या, रजनी अवस्थी, रामानन्द विश्वकर्मा, गुड्डू भाई, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आनन्द कुमार, उमिला सैनी, किरन वर्मा, सुशील कुमार, अमोद श्रीवास्तव, अनिल कुमार रावत, लक्ष्मन बागवानी, रामचन्द्र वर्मा, आर0के0 गुप्ता, विनोद खनना, पुष्पेन्द्र गौतम, बृजेश सोनी, तरन्नुम निशा, संदीप वर्मा, भूपेन्द्र यादव, गिरजाशंकर, राम अभिलाश वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, महेन्द्र वर्मा, हरिभजन वर्मा, चमन यदव, नरेन्द्र द्विवेदी, राम शंकर विश्वकर्मा, अरविन्द वर्मा, राज कुमार वर्मा, एसके वर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा, यशवन्त सिंह यादव, आदि लोग उपस्थित रहें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table