सुल्तानपुर- भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सदर जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,आयुष्मान भारत, स्वनिधि और कई अन्य योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को बड़े लाभ मिले हैं। पहले गैस सिलेंडर लेने के लिए लंबी लाइन लगती थी, उज्जवला योजन से आज घर-घर सिलिंडर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन करोड़ लोगों का अपने घर का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरा किया है।शौचालय योजना से नौ करोड़ घरों में शौचालय बनवाए गए हैं। एक जनवरी 2022 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप किसानों के बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट प्रदान की थी, इस साल फरवरी में पेश किए गए बजट में सरकार ने किसानों को बिल में सौ फीसदी छूट दी है।विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा व महासंपर्क अभियान के जिला संयोजक संजय सिंह त्रिलोक चंदी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाईं जा रही हैं। जिनका बिना भेदभाव के सभी को लाभ मिल रहा है। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्र प्रताप सिंह ने की।