www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 8:44 am

Search
Close this search box.

भांकरी में बनाया जाएगा प्रदेश का पहला हार्डवेयर पार्क,75 बीघा में बनेगा भवन

प्रदेश में प्लेज स्कीम के द्वारा तैयार किए जा रहे प्रदेश के पहले निजी क्षेत्र के हार्डवेयर पार्क की नींव जीटी रोड भांकरी के पास 13 जून को रखी जाएगी। आपको बता दें कि इसको 75 बीघा जमीन पर विकसित किया जा रहा है। इस पार्क के लिए प्रदेश सरकार ने 3.50 करोड़ रुपये का ऋण भी आवंटित किया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र का हार्डवेयर पार्क विकसित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह प्रदेश का पहला हार्डवेयर पार्क है। जिसकी मंजूरी प्रदेश सरकार ने आवेदन के पंद्रह दिन में ही दे दी थी। प्रदेश सरकार से मिले ऋण की मदद से सडक़, नाली, नाला, बिजली, बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा। इस हार्डवेयर पार्क में कुल 110 औद्योगिक भूखंड तैयार किए गए हैं। एक भूखंड 500 से लेकर 800 वर्ग गज का है। जिसका कीमत 20 हजार वर्ग गज है। आने वाले समय में कीमतों में परिवर्तन भी हो सकता है। इसमें एमएसएमई व अन्य उद्योग के लिए औद्योगिक व कॉमर्शियल सेक्टर को जमीन आवंटित की जाएगी। सरकार की देखरेख में यह औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। मंडल व जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा इसकी नींव रखी जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table