08/09/2024 8:13 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 8:13 am

Search
Close this search box.

25 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून के पहुंचने की संभावना

सुबह होते ही सूरज भीषण आग उगलने लगता है। चिलचिलाती हुई तेज धूप घर की आग उलगती दीवारों से परेशान हुए लोग थोड़ा सा इंतजार और कर लें। क्योंकि यूपी में मॉनसून जल्द ही दस्तशक देने वाला है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 18 जून से लेकर 20 जून के बीच उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है। इस बार प्रयागराज के रास्तेच मॉनसून के आने की सम्भासवना है। दक्षिणी-पश्चिीमी मानसून इस बार सात दिन की देरी से केरल पहुंचा है। इसके यूपी पहुंचने के बारे में इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मॉनसून कोलकाता और पटना के रास्ते होते हुए प्रयागराज के रास्तेस उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। मॉनसून के दस्तसक देने से पहले 14 से 15 जून तक गर्मी अपने चरम पर रहेगी। प्रदेश में पूरब से लेकर मध्यर और पश्चिम तक ये झुलसाती रहेगी। इस समय उत्तर प्रदेश के ज्या दातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। कुछ शहरों में तो ये 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। प्रदेश में लूके थपेड़े सुबह होते ही पड़ने लगते हैं। तमाम शहरों में गर्मी से परेशान लोग दोपहर में घरों में कैद हो जा रहे हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डॉक्टशरों ने भी एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी में यह 18 से 20 जून तक पहुंच सकता है। इसी तरह पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने की सम्भाेवना है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table