जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। मौके पर उप जिलाधिकारी गौरीगंज ने ज्ञापन लिए,उचित माध्यम से भेजकर कार्यवाही का भरोसा दिया। कांग्रेस ने मंगलवार को सड़क पर उतर कर जनता की समस्याओ को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किए। और आम जनमानस की विभिन्न समस्याओं एवं सांसद अमेठी द्वारा लगातार चौथे स्तंभ पर हमला किए जाने के सन्दर्भ मे,लगातार बढ़ती महंगाई अघोषित बिजली कटौती नहरों में पानी न आने से आमजन किसान बेहाल है।कुंभकरण की नींद में सो रही है हास्यास्पद यह है कि सांसद महोदय द्वारा अमेठी क्षेत्र भ्रमण के दौरान दैनिक भास्कर के पत्रकार राशिद खान एवं विपिन यादव सांसद से किसी विषय को लेकर सवाल पूछा गया ।सांसद महोदय द्वारा दैनिक भास्कर के पत्रकार को सवाल पूछने पर उनके द्वारा पत्रकार को धमकी देने के बाद नौकरी से बर्खास्त करवा दिया गया।उक्त निंदनीय प्रकरण के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली कटौती नहरों में पानी शीघ्र छोड़ा जाए और अमेठी सांसद के किए गए निंदनीय व्यवहार की घोर निंदा करते हुए दैनिक भास्कर के पत्रकार राशिद खान , विपिन यादव की नौकरी पुनः बहाल करने की मांग करती है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई मे पूर्ब जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, पूर्व एआईसीसी प्रेम नारायण तिवारी,महामंत्री मिडिया प्रभारी अनिल सिंह,अर्जुन पासी, महबूब खा बुग्गी,राजकुमार यादव, शकील इद्रीसी,सुनील सिंह,मतीन खान,राम प्रसाद गुप्ता, रामबरन कश्यप, दयाराम सोनी, त्रिभुवन पासी, अमरेश सिंह,ताहिर, धर्मेंद्र सिंह, रिफाकत रसूल शुभम सिंह, ममता पाण्डेय,अजित कुमार यादव,राकेश कुमार मिश्र,डा देव मणि तिवारी,बलराम वर्मा, संजय यादव,सूर्य भान सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य आदि नेताओ ने उपजिलाधिकारी गौरीगंज को ज्ञापन सौंपा।उन्होने उचित भेजकर कार्यवाही की बात कही।