www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

06/10/2024 1:33 pm

Search
Close this search box.

अवैध निर्माण को लेकर पीड़िता कर रही थी विरोध दबंगों ने पीड़िता के घर तोड़फोड़ कर अलमारी से पार किए लाखों के गहने

गूलर रोड गली नंबर 4 के मक्खन का साडू शोभाराम के 3 पुत्र अशोक और अन्य दो पुत्रों के नाम नामालूम तथा शोभाराम की पत्नी नाम नामालूम निवासी दिल्ली जो दबंग एवं अपराधिक किस्म के भू-माफिया लोग हैं। दबंग वरिष्ठ नागरिकत के पड़ोस में खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने हेतु निर्माण कर रहे हैं। इस पर पीड़िता के मकान की दीवार तोड़ते हुए घर के दरवाजे पर सीढ़ियां बनाकर रास्ता अवरोधित करने लगे जब पीड़िता व उसके पुत्रों ने उक्त लोगों द्वारा किए जा रहे कृत्य को रोकने के लिये कहीं तो उपरोक्त सभी लोग पीड़िता व उसके बच्चों अपशब्द कहकर जान मारने की धमकी देने लगे। दबंगों ने लाठी डंडा व लोहे की रॉड तथा गडसा व अवैध हथियारों से जानलेवा हमला कर मारपीट की। जिस पर पीड़िता के बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता के हाथ भी काट दिए। गले में पड़ी सोने की चेन तोड़कर भी ले गए। पीड़िता ने थाने की ओर पुलिस से मदद के लिए बाहर भागी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस के साथ घर लौट कर आए तो देखा सभी लोग पीड़िता के घर के अंदर थे जो तोडफोड व लूटपाट कर रहे थे। अलमारी में रखे 4 लाख 45 रुपये हजार व सोने चाँदी जेवर लूट कर ले गए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table