दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने परेशान कर दिया है। लोग चिलचिलाती धूप के चलते घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।मौसम विज्ञानी डॉ नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आने वाले दिनों में तापमान 40-45 के पास पहुंच सकता है। इस समय बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हीट वेव (लू) जारी है। आने वाले पांच दिनों में इन हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है,आसपास के शहरों में गर्मी पसीने छुटा रही है। तेज धूप और गर्म हवा के चलते लोग परेशान हो गए हैं। मंगलवार को सुबह होते ही गर्मी परेशान करने लगी। दोपहर में 12 बजते ही तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था।
Author: cnindia
Post Views: 2,581