बाराबंकी। शिवसैनिकों ने आज पार्टी जिला मुख्यालय सोमैया नगर पर पार्टी की युवा शाखा युवासेना राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यावरण व राज्य शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे का 33वां जन्म दिवस मनाया और उनके चित्र पर तिलक करते हुए मिष्ठान वितरित कर हर्ष प्रकट किया तथा श्री ठाकरे के लिये मंगल कामनाएं की।इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के चर्चित युवा नेता हैं और पर्यावरण प्रेमी व चिंतक है। जिनकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है और आदित्य ठाकरे पार्टी का प्रमुख युवा चेहरा है। आने वाले समय उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी और गतिवान होगी उनके जन्मदिन पर हम सभी उनके लिये मंगल कामनाएं करते है एवं उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी जिला वरिष्ट उप प्रमुख कमलेश सिंह चैहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,रोजन अली ,रिंकू शिल्पकार, सत्यदीप त्रिपाठी सहित दर्जनों शिवसैनिक उपस्थित रहे।