बाराबंकी। शिक्षा वो धन है जिसको ना कोई चुरा सकता है ना छीन सकता है परंतु इसके दम पर दुनिया भर में प्रसिद्धि पाई जा सकती।उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधानसभा जैतपुर के मसौली चैराहे पर हाई स्कूल इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी द्वारा आयोजित मेघावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में कही।
इसके पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने मोहनलाल वर्मा इंटर कॉलेज परसा की इंटर की छात्रा प्रतीक्षा पुत्री राजेंद्र प्रसाद 90ः एवं दीपिका भारती पुत्री रामशरण को 92ः अंक लाने पर दोनों छात्राओं को साइकिल भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की इसी के साथ छात्र छात्राओं के अभिभावकों एवं गुरुजनों को भी डायरी कलम और माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की आप लोग ऐसे ही मन लगाकर निरंतर अपने लक्ष्य पर निगाह बनाए रहे शिक्षा वो माध्यम है जिससे हर लक्ष्य को पाया जा सकता है आप लोगों की अथक मेहनत आपको जरूर आपके मुकाम तक ले जाने का काम करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, कार्यक्रम संयोजक शकील सिद्दीकी, उमाकांत यादव, लल्लू यादव प्रधान, हसमत अली गुड्डू, संतोष रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन रावत अशोक कुमार यादव राममूर्ति यादव छोटे लाल वर्मा विजय वर्मा प्रेम प्रकाश वर्मा उदय प्रताप संजीव कुमार जाहिदा बानो ऋषभ गुप्ता शेष कुमार यादव अनु कुमारी आदि तमाम छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।