बाराबंकी। नवम योग दिवस के उपलक्ष्य में शहर के कमला नेहरू पार्क में योग सप्ताह का शुभारंभ बड़े संख्या में लोगों को योगाभ्यास कराकर किया गया। योग सप्ताह के प्रतिदिन पार्कों, स्मारकों, स्कूलों, ब्लॉक एवं तहसील कार्यालयों सहित सभी विभागों के कार्यालयों में योगाभ्यास करवाने का निर्देश सरकार ने जारी किए हैं। क्षेत्रीय आयुष एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुशील चैधरी एवं सांसद प्रतिनिधि ने कमला नेहरू पार्क में योग सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। योगाचार्य डॉ शशि कुमार अवस्थी ने योग प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आसनों एवं प्रणायाम करवाया। इस अवसर पर डॉ सुशील चैधरी ने कहा कि इलाज से बेहतर बचाव होता है, योगाभ्यास व्यक्ति को निरोग रहने,नियमित दिनचर्या रखने और स्वास्थ्य स्वावलंबी होने की एक कला है। नियमित योगाभ्यास व्यक्ति को बीमारियों से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाता है, इसलिए सभी को इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके पर योगाचार्य डॉ शशि अवस्थी एवं श्री सत्यप्रकाश पाठक ने योग विद्या और साधना के मर्म बताए तथा प्रार्थनाएं करवाई। योग प्रशिक्षक एसके अवस्थी ने सभी को अभ्यास करवाने में सहयोग किया। भारतीय योग संस्थान, डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति, चाइल्ड लाइन व श्री कपिल मुनि योग संस्थान पल्हरी ,बाराबंकी आदि कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी इस योगाभ्यास में सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया।