सुल्तानपुर- एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव धनपतगंज ब्लाक की महमूदपुर गोशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला में गोबर प्लांट लगाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की। निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए।उन्होंने डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने एवं जल्द प्लांट लगाने के निर्देश ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को दिए।गोशाला में 250 मवेशी की क्षमता है,जबकि निरीक्षण में मौके पर केवल 35 मवेशी है।एसडीएम ने गोशाला में मवेशियों के लिए बनी चरही का निरीक्षण किया,चरही गहरी होने के कारण मवेशियों को ठीक ढंग से भूसा-चारा खाने में दिक्कत को देखते हुए उसे ठीक करने के लिए निर्देशित किया।