www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 8:38 pm

Search
Close this search box.

अज्ञात कारणों से दो मवेशियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार बीमार

सतरिख, बाराबंकी। शुक्रवार की प्राप्त 7 बजे सुदीप अपनी छोटी बहन सलोनी के साथ जानवरों को चराने ले गया था चर रहे जानवर अचानक इधर उधर भागने लगे और 9, बजे एक भैंस और एक भैंसा की मौत हो गई तथा 2, भैंस तथा दो भैंसा गंभीर रूप से बीमार हो गए तीर गांव के रहने वाले कला बाज भूमिहीन नरेश जानवर पाल कर अपना परिवार चलाते हैं आज सुबह जानवर चराने गए नरेश के बेटे सुदीप और बेटी सलोनी बासु खेड़ा गांव के निकट जानवर चरा रहे थे इसी बीच अचानक दो मवेशियों की मौत हो गई तथा 4, तड़पते हुए निकट के तालाब में कूद गए इसकी जानकारी होते ही परिवार काफी सदमे में आ गया ग्राम प्रधान राम सुमिरन रावत की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा भानु प्रजापति ने बचे हुए मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया नरेश ने मौत का कारण जानने के लिए थाने में तहरीर देकर पशुओं के शवों का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है पशु चिकित्सक भानू प्रजापति ने बताया बीमार 4, पशुओं का इलाज किया जा रहा है और सायनाइड प्वाइजनिंग से दो पशुओं की मौत हुई है पोस्टमार्टम कराने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है प्वाइजनिंग पर सरकार कोई सहायता नहीं करती है पशुपालकों को जानकारी देते हुए डॉ भानु प्रजापति ने बताया जानवरों को खिलाने वाली  चरी को जल्दी जल्दी सींचते रहना कभी भी सूखे खेतों की चरी जानवरों को खिलानी चाहिए तथा इस तरह से अचानक पशुओं के बीमार होने और मुंह से झाग निकलने पर तुरंत उसको पानी से नहलाना चाहिए और सर को ठंडा करने के लिए लागतार पानी डालकते रहना चाहिए और अपने क्षेत्रीय पशु चिकित्सक को तुरंत सूचना देनी चाहिए जिससे पशुओं को बचाया जा सकता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table