रामसनेहीघाट, बाराबंकी। दहेज लोभी दरिंदों द्वारा चंद्र समय में ही दहेज कम मिलने की बिना पर प्रताड़ना शुरू कर दी। जिस से परेशान आज पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर न्याय की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट के कस्बा सुमेरगंज निवासिनी नुजहत परवीन पुत्री मोहम्मद नायाब खान का विवाह मोहम्मद आसिफ निवासी थाना दरियाबाद के सराय शाह आलम के साथ 29 अप्रैल 2023 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ था। विवाहिता मे मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार उपहार में मोटरसाइकिल आदि दिया। जब विवाहिता विदा होकर ससुराल आई और पत्नी धर्म का पालन किया तो पति व उसके ससुराली जन ससुर अनवर अली सास सजीला व ननद देवर मोहम्मद आमिर आदि लोग मिलकर विवाहिता को कम दहेज का ताना देकर मारना पीटना और परेशान करना शुरू कर दिया। जानकारी अनुसार ससुरालीजन दहेज में चार पहिया और दस वाख नगद की मांग के चलते विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे थे।पीड़िता के परिवारीजनों के बताए अनुसार अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताने पर मो. आसिफ ने फोन पर धमकी दी कि यदि दहेज नहीं मिला तो जान से मार देंगे और मारपीट कर पहने हुए कपड़ों में जेवरात आदि छीन कर भगा देंगे।जिसके बाद आरोपी ससुराली जन 15 जून को करीब 5 बजे शाम को थाना रामसनेहीघाट विवाहिता के मायके में आकर कहा कि घर वालों से चार पहिया और दस लाख रुपए का इंतजाम करो नहीं तो कहा कि हमारे घर वालों गरीब हैं काफी कर्ज शादी काफी खर्च हो गया जिसके कर्जदार हैं इसी बात से नाराज गालियां देते हुए मारने पीटने लगे और पति ने धमकी दिया कि तुम को तीन बार तलाक कह कर तलाक दे देंगे और विदा कराकर नहीं ले जाएंगे घर वालों का अगल-बगल के लोगों ने आकर बीज बचाव किया तब विदा कर आए और धमकी दिया कि दहेज नहीं मिला तो मेरे घर आई तो जान से मार देंगे धमकी देते हुए चले गए इस घटना की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली रामसनेहीघाट विवाहिता पहुंची तो दरियाबाद थाने में देने को कहा गया परेशान विवाहिता ने आज जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर न्याय की गुहार लगाई है।