27/07/2024 1:44 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 1:44 pm

Search
Close this search box.

9 साल बेमिसाल उपलक्ष्य में पीएम के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण पर हुई वार्ता

रामनगर, बाराबंकी। तहसील रामनगर के बुढ़वल स्थित अतिथि विश्राम गृह मे शुक्रवार को पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पत्र कारों बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 9 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों का बखान किया।पूर्व रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने प्रधानमंत्री मोदी के नौ बेमिसाल शासनकाल पर चर्चा करते हुए जहां देश व प्रदेश में हुए तमाम विकास व जनकल्याण वाले कार्यों की जानकारी देते हुए क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विषय में बताया कि विधानसभा रामनगर में भी तमाम विकास कार्य किए गए हैं। दो पुलों का निर्माण कराया गया मसौली और मलौली में अट्ठासी करोड़ 32 लाख  साल पुर में 14 करोड़ 55 लाख बनना बाकी है। मरकामऊ में  11 करोड का पावर हाउस का निर्माण 63 करोड पारिजात कॉमन सेंटर का निर्माण कार्य तथा लोधेश्वर महादेवा में 87 लाख से गेटका निर्माण किया गया। 85 करोड़ बुढ़वल चीनी मिल निर्माण हेतु स्वीकृत किये गये। सूरतगंज में भगाहर झील का विकास हो रहा है। हेतमापुर पुल निर्माण विचाराधीन है आदि विकास कार्यों के बारे में बताया गया।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामनगर बद्री विशाल त्रिपाठी, राम नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सूरतगंज सुशील कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सूरतगंज शेखर हारायण, एडवोकेट सुरेश शास्त्री, सीपी चैरसिया, एडवोकेट चैतन्य नारायण, अनूप पांडे, मुकेश शुक्ला आदि तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table