अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैण्ड एण्ड गार्डन कार्यालय द्वारा ज्वार की फसल की नीलामी दिनांक 22 जून को प्रातः 11 बजे कार्यालय लैड एण्ड गार्डन्स विभाग परिसर में होगी। इच्दुक व्यक्ति समय पर आकर बोली बोल सकते हैं। लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग के मेम्बर इंचार्ज प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति फसल को नीलामी से पूर्व भली भांति देख लें बाद में किसी भी प्रकार का भ्रम मान्य नहीं होगा। प्रत्येक व्यक्ति को बोली बोलने से पूर्व जमानत धनराशि 1 घंटे पहले जमा करनी होगी। जिस व्यक्ति के नाम बोली छूटेगी उसकी जमानत राशि रोक ली जायेगी। उन्होंने कहा है कि नीलाम कमेटी को पूर्ण अधिकार होगा कि बिना कारण बताये सर्वोच्च बोली को स्वीकार करे या न करे या नीलामी को स्थगित करें। नीलामी का अन्तिम निर्णय नीलाम कमेटी के निहित होगा। किसी भी तरह का विवाद अलीगढ़ न्यायालय क्षेत्र तक सीमित होगा।