थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में श्रीमद् भगवत कथा में चल रहे खाने के भंडारे को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोलते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें दोनों ही पक्षों के करीब 4 लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों के द्वारा दोनों ही पक्षों के लोगों को अलग अलग किया गया और उसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद में मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुट गई।
Author: cnindia
Post Views: 2,713