08/09/2024 7:29 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 7:29 am

Search
Close this search box.

सड़क किनारे पड़े मलबे को न हटाने को लेकर मुख्य परिचालन अधिकारी ने एजेंसियों को थमाया नोटिस

शहर में सड़क किनारे मलबा फैलाने पर स्मार्ट सिटी में पांच एजेंसियां कार्य कर रही है। इन एजेंसियों को मुख्य परिचालन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सड़क किनारे से मलबा नहीं हटवाया गया तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा। वहीं राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क समेत अन्य पार्कों में पीले पड़ गए पत्थर के स्थान पर लाल रंग का ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुरेश चंद ने स्मार्ट सिटी में निर्माण करने वाली मनीषा प्रोजेक्ट, पीपीएस बिल्डर्स, नरेंद्र बिल्डर्स, जय बिल्डर्स व अमित ट्रेडर्स को नोटिस जारी किया है। कहा कि कार्यदायी संस्था सीएडंडीएस वेस्ट व मलबा छोड़ दिया जाता है। इससे गंदगी होने के साथ दुर्घटना की संभावना रहती है। तहसील के सामने भी मलबा पड़ा है जिसको अभी तक नहीं हटाया गया है। इसके बाद भी शहर में चारों ओर डिवाइडर, चौराहों, सड़क किनारे पर मलबा व गंदगी पड़ी निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि जिस परिधि में काम कर रहे हैं वहां सफाई रखें। दो दिन के भीतर समस्त मलबा नहीं उठाया गया तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित फर्म की होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table