27/07/2024 1:43 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 1:43 pm

Search
Close this search box.

लोकप्रिय मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जनपद में की मण्डलीय समीक्षा बैठक नयी पहल के तहत आयोजित हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक में सभी ग्राम संभाओं मे 1000 पेड़ों के ग्राम वन विकसित करने का तय की लक्ष्य’ प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों को समय से पूर्ण करने की कही बात

बाराबंकी। अयोध्या मण्डल मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार सहित मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं सभी विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ किया गया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि 01 जुलाई से 07 जुलाई के बीच वृहद वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाक के कम से कम 05-05 ग्रामों के सम्पर्क मार्ग के किनारे एकरूपता वाले सजावटी पौधे रोपित किये जाय, उनकी देखभाल प्रतिदिन होती रहे। इस वन महोत्सव कार्यक्रम को सभी अधिकारीगण व्यक्तिगत रूचि लेते हुये सफल बनायें। उन्होंने कहा कि विद्युत की आपूर्ति टाइम टेबल के हिसाब होती रहे इसकी माॅनीटरिंग सभी अधिकारी करें। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर के आसपास सर्विस रोड के डिवाइडर के अगल बगल की सफाई नियमित रूप से हों। कहीं भी कूड़ा करकट इकट्ठा न होने पायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि हर माह निराश्रित गौवंशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि मण्डल में जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है उसे इसी माह के अंत तक प्रारम्भ करायें तथा मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा अधिकतम किया जाय। जिन जनपदों में विभिन्न योजनाओं में अच्छी प्रगति है उनको माॅडल के रूप में अपनाते हुये अन्य जनपद भी प्रगति बढ़ायें। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, सोलर पम्प सिंचाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोवंशों का टीकाकरण, ईयर टैगिंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, जन आरोग्य योजना, सामुदायिक शौंचालय निर्माण की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय), खुले में शौंच से मुक्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, जल जीवन मिशन, निराश्रित गोंवशों का संरक्षण, कृषि विभाग, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीणध्शहरी), सहित आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हेल्थ एवम वेलनेस सेन्टर का संचालन बेहतर ढंग से किया जाय तथा सभी एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण उपस्थित रहे बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द चन्द्र जैन ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर, जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी सुलतानपुर अंकुर कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी श्रीमती एकता सिंह, सहित अन्य मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता गण, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एवं अन्य सहायक निदेशक गण व मण्डल स्तरीय अधिकारी,  तथा अन्य मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table