बाराबंकी। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या मण्डल अयोध्या राम सागर पति त्रिपाठी ने सोमवार को अपराहन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे व बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्री त्रिपाठी ने कायाकल्प, समर्थ, निपुण, यू-डायस, निर्माण, पी0एम0 पोषण के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से सम्बंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकध्उच्च प्राथमिक के साथ ही कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के उपरांत शिक्षण कार्य प्रारम्भ होने वाला है। इसलिए पठन-पाठन प्रारम्भ होने से पूर्व ही विद्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाये। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा पी0एम0 पोषण योजना से आच्छादित विद्यालयों में गुणवत्तापरक मध्यान्ह भोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। कायाकल्प की समीक्षा करते हुए उन्होंने 19 पैरामीटर पर सभी विद्यालयों को शीघ्र संतृप्त किए जाने के निर्देश दिए।इस मौके पर बी.ई.ओ दरियाबाद प्रमोद उपाध्याय, बी.ई.ओ सूरतगंज संजय राय, बी.ई.ओ बनीकोडर चन्द्रशेखर, बी.ई.ओ फतेहपुर सुशील कनौजिया, बी.ई.ओ पूरेडलई जैनेन्द्र कुमार, बी.ई.ओ रामनगर संजय कुमार राय, बी.ई.ओ त्रिवेदीगंज श्रीमती अर्चना, बी.ई.ओ देवा राम नारायण, बी.ई.ओ हैदरगढ़ रमेश चन्द्रा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक पी.एम पोषण डॉ. पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस0 पुनीत श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री नन्दन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।