13/11/2024 12:30 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 12:30 am

Search
Close this search box.

कोटेदार द्वारा मनमानी मामले की हुईं जाँच,होगी कार्यवाही

टिकैतनगर, बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के टिकैतनगर नगर पंचायत के कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को राशन कम दिया जा रहा था जिसकी खबर का हुआ असर हुईं जाँच भृष्टाचारी कोटेदार पर जल्द होगी कार्यवाही।मामला टिकैतनगर के कोटेदार शिवकुमार गुप्ता का हैं जो आये दिन खुद व अपने पुत्र बाल्मीक गुप्ता के कारनामों से चर्चा में ही रहते हैं और लगातार भ्र्ष्टाचार में नम्बर वन रहते हैं जिनके द्वारा दिनाँक 15 जून 2023 को कार्ड धारक अभिलाषा जैन के पुत्र पारस द्वारा अपना 5 यूनिट का राशन लेने के लिए कोटेदार की दुकान पर पहुंचे जहां कोटेदार व कोटेदार का पुत्र मौके पर थे और लेबर से 4 यूनिट का राशन वजन करा के दे दिया जब कार्ड धारक के पुत्र ने कहा कि 1 यूनिट राशन कम क्यो दे रहे हो तो कोटेदार ने कहा कि अब इतना ही मिलेगा लेना हो तो लो नहीं तो ये भी रख दो और यहां से जाओ चाहे जहां शिकायत भी करो कोई कार्यवाही नहीं होगी वही उक्त मामले में मीडिया कर्मियों द्वारा सप्लाई इंस्पेक्टर से बात की गई थी जिस पर उन्होंने कहा कि जांच करके कार्यवाही बात कही थीं जिसपर खबर का असर हुआ है और खबर का संज्ञान लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने मौके पर जाकर कार्डधारक फरीदा बेगम पत्नी मेराज अहमद,अनीसा पत्नी अखबर अली,फरीदा बानो पत्नी साहबान, माया देवी पत्नी मंशाराम,फातिमा बानो पत्नी असगर अली,श्याम जी पुत्र रामकृष्ण तिवारी, मो इरफान पुत्र मो हबीब,सुमन पत्नी हीरालाल, जन्मदुलारी पत्नी रामकृष्ण से लिखित बयान लिया हैं। जिसमें कोटेदार के भ्रष्टाचार की पूरी रिपोर्ट शामिल हैं जिसमें जल्द ही कार्यवाही की बात सप्लाई इंस्पेक्टर ने कही है।अब देखना यह है कि उक्त भृष्टाचारी कोटेदार व उसके पुत्र पर कार्यवाही होंगी या इसे भी राजनीतिक दंश झेलना पड़ेगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table