बताया गया है कि बीती रात लगभग 2:00 दो भाइयों में जमीन विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, झगड़ा कुछ इस तरह का हुआ कि एक भाई घर के अंदर जाकर असलहा निकाल कर लाया और दूसरे भाई को लक्ष्य कर जैसे ही गोली को चलाया उसी समय उसकी पत्नी सुनीता तिवारी पत्नी केसरी प्रसाद तिवारी अचानक सामने आ गई। गोली उसके भाई को न लगकर सुनीता तिवारी को जा लगी। गोली लगने से उक्त महिला वही अचेत होकर गिर पड़ी। बताते हैं कि गोली उसके जबड़े लगाते हुए दूसरे तरफ जबड़ा तोड़ते हुए बाहर की तरफ निकल गई। घायल महिला को उपचार के लिए तड़के 5 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया।
Author: cnindia
Post Views: 2,662