जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया इलाके के एक गांव में 15 जून को हुए एक मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में फिरौती की मांग पूरी न होने के चलते उसकी बाजरे के खेत में ले जाकर हत्या किए जाने का बुलंदशहर पुलिस ने सनसनीखेज का खुलासा करते हुए हत्यारे पति पत्नी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारे पति पत्नी ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग पूरी न होने के चलते उसकी हत्या किए जाने का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस ने आरोपी पति पत्नी की निशानदेही पर बच्चे के शव को अलीगढ़ जिले के थाना चंडौस क्षेत्र के एक गांव में बाजरे के खेत से बरामद किया है। बच्चे के शव को बाजरे के खेत से बरामद करते हुए पंचायत नामा भर का डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस की गिरफ्त में आई पति-पत्नी से पुलिस पूछताछ में बताया कि बच्चे के पिता के पास वह भिकारी बनकर खाना मांगने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद बच्चे के पिता ने दोनों पति-पत्नी को अपने घर पर रखते हुए खेतों में मजदूरी करने के लिए काम पर रख लिया था।