27/07/2024 2:20 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 2:20 pm

Search
Close this search box.

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने शांति बनाए रखने के दिए निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि बेहतर कानून व्यवस्था, निरंतर संवाद और सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग से जनपद में सभी पर्व व त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी मेलजोल और भाईचारे के साथ मनाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं इसके स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव जरूरी प्रयास किए जाएं। उन्होंने साफ किया कि शरारतपूर्ण बयानबाजी करने अफवाह फैलाने, अमन चैन व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सख्ती की जाएगी। व्यक्तिगत विवाद को सामुदायिक विवाद का नाम न दिया जाए।जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-अजहा त्यौहार से पूर्व शहर के संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक गुरुओं, मुतवल्लियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाएगी। सभी एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक में करना सुनिश्चित करें। पर्व और त्योहार खुशियों के अवसर होते हैं। ऐसे शुभ अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। स्थानीय तहसील प्रशासन को पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table