27/07/2024 12:29 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:29 pm

Search
Close this search box.

एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में अग्निशमन सुरक्षा के लिए कराई मॉक ड्रिल

अलीगढ़ पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड करसुआ खैर रोड पर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में एक ऑपरेटर ने 150 मीट्रिक टन एलपीजी स्टोरेज बुलेट बॉटम को रिमोट ऑपरेटेड वॉल्व(आरओवी) से जोड़ने वाली एलपीजी पाइपलाइन में लीकेज देखा। मैनुअल कॉल प्वाइंट के उपयोग द्वारा तुरंत आपातकालीन सायरन बजाया गया। जिसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। एलपीजी प्लांट में अग्नि हाइड्रेंट सुविधा द्वारा की गई। इसके बाद राज्य अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं से दमकल बीपीसीएल सलेमपुर से आपसी सहायता और लोधा थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी आग बुझाने में जुट गए। इस पर अरुण शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक (संयंत्र) ने कहा कि एलपीजी के आपातकालीन नियंत्रण केंद्र का उपयोग स्थानीय आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के रूप में किया जाता है। घटना के दौरान घायल हुए लोगों को खतरे के क्षेत्र से बाहर स्थित व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन वाहन का उपयोग करते हुए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। आपात स्थिति में घोषणा के बाद संयंत्र में सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एमएस मेहता उप महाप्रबंधक (संयंत्र), एम के राजपूत वरिष्ठ प्रबंधक (संयंत्र), दीक्षा सक्सेना सहायक प्रबंधक (संयंत्र), अतुल राज मीणा संचालन अधिकारी और मनीष कुमार संचालन अधिकारी सहित अन्य उपस्थित अग्निशमन अधिकारी अधिकारी खैर अभिषेक चौधरी व फायरमैन किरण कुमार फायरमैन चरण सिंह पंकज कुमार योगेंद्र सरवन कुमार के सहित इंडियन आयल प्लांट करसुआ अलीगढ़ में अग्निशमन सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल कराई गई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table