शनिवार की शाम को शुरू हुई मीट फैक्ट्रियों पर कार्रवाई रविवार को आधी रात तक चली। सीजीएसटी की टीमों ने शहर की प्रमुख मीट निर्यातक फर्म एचएमए ग्रुप के आगरा व अलीगढ़ में फैक्टरी व कार्यालयों में छापामार कार्रवाई की। आगरा में कर चोरी प्रकाश में आने पर करीब 11 करोड़ रुपये जमा करवाए गए। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के 1 एचएमए ग्रुप के कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री, संजय प्लेस व फतेहाबाद रोड स्थित कार्यालयों और अलीगढ़ के प्रतिष्ठानों पर शनिवार की शाम सात बजे से सीजीएसटी की 16 टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। फ्रोजन मीट निर्यातक फर्म का कारोबार कानपुर में भी है। टीमों ने वहां भी छापेमारी की है। जीएसटी, आगरा के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करापवंचन होना पाया गया। अधिकारियों ने बताया की 5 कागजात की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह अलीगढ़ में भी करीब सात करोड़ रुपये जमा करवाए गए हैं। इसके पहले फर्म पर नवंबर 2022 में भी छापा मारा गया था। तब भी आगरा के साथ ही अलीगढ़ के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।