www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 8:51 pm

Search
Close this search box.

आज दस्तक दे सकता है बिपरजॉय, तेज हवा के साथ बारिश संभव, कई दिनों तक बदला रहेगा मौसम

कानपुर में बिपरजॉय चक्रवात का असर शहर में भी सोमवार से देखने को मिल सकता है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार चक्रवात की वजह से दोपहर बाद से तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान है, जो अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है। चक्रवात के लो प्रेशर की वजह से बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाएं जोर पकड़ सकती हैं, जिससे मानसून भी समय से पहले आ सकता है। मौसम के इस बदलाव से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि प्रदेश के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें कानपुर के साथ प्रयागराज, बनारस, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी भी शामिल हैं। यहां पर बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवा चल सकती हैं। गंगा के तराई व ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। डॉ. पांडेय के अनुसार चक्रवात उठने से पहले मानसून के इस बार चार जुलाई तक आने की संभावना थी। भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। रविवार सुबह से ही उमस के साथ दिन का पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह एक दिन पहले की अपेक्षा दो डिग्री कम है, लेकिन गर्म हवाओं और उमस वाली धूप से दिन ढलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली। रात का तापमान 30.2 डिग्री रहा। इस बीच पंखे और कूलर के बीच लोगों को उमस और गर्मी महसूस हुई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table