गांव नसैराबाद निवासी अशोक पुत्र सैन सिंह के अनुसार रविवार की रात पड़ोसी गांव लालगढ़ी निवासी रामेश्वर उनके घर में घुस आया। चारपाई पर सो रही थी उनकी छह साल की बेटी को गोद में उठाकर वह ले जाने लगा,रविवार की रात गांव नसैराबाद में घर में सो रही छह साल की बच्ची को पड़ोसी गांव का युवक उठाकर ले जाने लगा। नींद खुल जाने पर परिवार वालों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।गांव नसैराबाद निवासी अशोक पुत्र सैन सिंह के अनुसार रविवार की रात पड़ोसी गांव लालगढ़ी निवासी रामेश्वर उनके घर में घुस आया। चारपाई पर सो रही थी उनकी छह साल की बेटी को गोद में उठाकर वह ले जाने लगा। इसी बीच उनकी आंख खुल गई तो उन्होंने शोर मचाया जिस पर परिजन सहित पड़ोसी जग गए। सभी ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया।बताते हैं कि दबोच जाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी रामेश्वर निवासी लालगढ़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।