मुख्यमंत्री किसान छात्रवृत्ति योजना में चार और नए विश्वविद्यालय व 37 महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री किसान छात्रवृत्ति योजना में कृषि एवं गृह गृविज्ञान के विद्यार्थियों को 3000 रुपए मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है। अब यह पांच विश्वविद्यालयों एवं 23 महाविद्यालयों में यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले, इसके लिए चार और नए विश्वविद्यालयों में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय जिनमें बांदा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को शामिल किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या में टिशू कल्चर प्रयोगशाला के निर्माण के लिए 874.71 लाख की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 37 नए महाविद्यालयों की सूची जारी की गई है।
चार नए विवि और 37 महाविद्यालय को भी मिलेगा सीएम कृषक छात्रवृत्ति का लाभ