www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 2:33 pm

Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच बाराबंकी संस्कृति शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बाराबंकी 22 जून । गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में बाराबंकी सांस्कृतिक शाखा द्वारा जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में निशुल्क रक्तदान एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉअनुपमा टिबडेवाल एवं मुख्यअधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने किया। शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे जांच उपरांत 25 लोग रक्तदानी बन सके। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिसमें प्रमुख रुप नूपुर अग्रवाल ,रितु जैन, अंजना जैन, नीतू जैन, रेनू जैन भी रक्तदानी बनी।मुख्य अतिथि डॉ अनुपमा टिबडेवाल ने लोगों को रक्तदान से होने वाले फायदे को विस्तार रूप में समझाया । उन्होंने कहा किरिसर्च में पाया गया है की ब्लड डोनेट करने से खुशी मिलती है और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के बाद रक्त दाताओं की मुफ्त जांच भी होती है। जिसमें हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी एचआईवी मलेरिया सर फ्लेक्स आदि शामिल है।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदान वीरों को उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। शिविर में मारवाड़ी मंच की अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों तथा रक्त दाताओं का का आभार व्यक्त किया।शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बी पी सिंह ,डॉसीवी पांडे , ब्लड बैंक कर्मचारी पंकज कुमार वर्मा ,दीपक वर्मा ,सुरेश चंद वर्मा, अंकिता मिश्रा, शैलेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, सचिव ऋतु जैन , कोषाध्यक्ष संजना जैन और मंच के अन्य महिलाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table