06/10/2024 12:02 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

06/10/2024 12:02 pm

Search
Close this search box.

मौत को दावत दे रहा पुल, कभी भी हो सकता है हादसा जर्जर पुल उत्तर और दक्षिण दोनों दिशाओं में धंसा जंगली बबूल की डाल रखकर मौत को दिया जा रहा दावत

अमेठी। भाजपा सरकार के विकास के दावे सिर्फ कागजों को पर चल रहे हैं। उनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं उस पर बने पुल दोनों तरफ ओवरलोड गाड़ियों के जाने से धस गया है ।जिसे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने बबूल के कांटे रखकर ढकने का प्रयास किया है। इस पर कभी भी हादसा हो सकता है ।गाड़ियां व उसने बैठे लोग सीधे नदी में गिर सकते हैं ।ऐसे में भाजपा जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम कर रहा है मनोरमा नदी पर बना जर्जर पुल।अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत दुर्गापुर अमेठी मार्ग पर पीपरपुर में मनोरमा नदी पर गुलकिहा वीर बाबा के पास बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है। यह दोनों किनारों पर धंस गया है ।पुल के दक्षिणी भाग पर कटीले जंगली बबूल की डाल रखकर कमियों को छुपाने का प्रयास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगातार जारी है ।यह पुल पिछले डेढ़ माह से ओवरलोडिंग ट्रकों के चलने के कारण धस गया है जो कभी भी गिर सकता है। ऐसा लग रहा है प्रशासन हादसे से होने वाली मौत का इंतजार कर रहा है। कांग्रेस के शासनकाल में बना यह पुल अब जर्जर हो चुका है। इस बारे में समाचार पत्र में कई बार प्रमुखता से खबरें छपी ।लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है ।इस बारे में धनंजय फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अशोक सिंह हिटलर का कहना है कि जब पुल टूट जाएगा तभी बनेगा ,आधे पुल पर झांखर रख दिया गया है। मैंने इसके बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यदि जर्जर पुल टूट जाता है और उसने हादसे से यदि लोगों की मौत होती है तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा प्रशासन को लेनी चाहिए। इस बार में धनंजय सिंह का कहना है कि जर्जर पुल हादसे को दावत दे रहा है ।यह कभी भी टूट सकता है ,जिसमें लोगों की मौत हो सकती हैं ।भाजपा सरकार को इस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table